मध्यप्रदेश में बाढ़ का खतरा 14 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश के लिए अगले 24 से 48 घंटे… इस मानसून के सबसे भारी हो सकते हैं… मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों के लिए… भारी से अति भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, ….जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है...भोपाल मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार,…प्रदेश पर एक साथ कई वेदर सिस्टम सक्रिय हो गए हैं…एक मानसून ट्रफ लाइन प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से गुज़र रही है… और इसी इलाके में एक कम दबाव का क्षेत्र भी बना हुआ है..साथ ही बंगाल की खाड़ी में बना एक और… सिस्टम 19 अगस्त तक इस बारिश को और ताकत देगा…. इन सिस्टम के कारण, 4 जिलों- देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर में… अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है…इसके अलावा 10 अन्य जिलों में… भारी बारिश की चेतावनी है,… जिनमें इंदौर, बड़वानी, खरगोन, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, सीहोर.., बैतूल, छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम शामिल हैं…इस अलर्ट का असर ज़मीन पर दिखना शुरू हो गया है… सबसे चिंताजनक हालात बड़वानी और खरगोन में हैं…बड़वानी में उफनती रूपा नदी ने भारी तबाही मचाई है,… जहां कई गाड़ियां और ट्रैक्टर खिलौनों की तरह बह गए…खरगोन में भी एक युवक के तेज बहाव में बह जाने की खबर है…नर्मदापुरम संभाग में भी पार्वती और... कुंदा जैसी नदियां उफान पर हैं, …जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है… प्रशासन ने सभी प्रभावित जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है…अगर हम पूरे प्रदेश की बात करें, तो मध्य प्रदेश में… अब तक सामान्य से 25% ज़्यादा बारिश हो चुकी है… प्रदेश में औसतन 31 इंच से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है,…. जबकि सामान्य कोटा करीब 25 इंच होता है… इसका मतलब साफ है कि ज़मीन में… पानी सोखने की क्षमता लगभग खत्म हो चुकी है…और अब होने वाली बारिश सीधे तौर पर... बाढ़ का खतरा पैदा करेगी…और अगर आप निचले इलाके में रहते हैं, ...तो प्रशासन के निर्देशों का पालन करें... और ज़रूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.... किसानों से भी अपील है कि वे खेतों में काम करने से बचें और.... अपने मवेशियों को सुरक्षित रखें....