20₹ के कुरकुरे पर मचा बवाल बच्चे ने कर दी पुलिस में मम्मी की शिकायत
क्या आपने भी कभी बचपन में.... मम्मी से छुपकर कुछ खाया है?.... या फिर चिप्स लेने के लिए बिना पूछे बाहर चले गए हों… और फिर घर आकर डांट या पिटाई खाई हो?... ऐसा ही कुछ हुआ है मध्यप्रदेश के सिंगरौली में....लेकिन इस बार कहानी में एक ट्विस्ट है।....
क्योंकि इस बच्चे ने.... पिटाई खाने के बाद जो किया,.... उसने पुलिस तक को हैरान कर दिया....आइए, जानते हैं इस ‘कुरकुरे केस’ की पूरी कहानी…मध्यप्रदेश के सिंगरौली से एक ऐसी घटना सामने आई है,....जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।...यह कहानी एक मासूम बच्चे और ₹20 के कुरकुरे की है... हुआ कुछ यूं की...बच्चे ने मम्मी से बिना पूछे... 20 रुपये के कुरकुरे खरीद लिए....बात इतनी सी थी… लेकिन जैसे ही मम्मी और बहन को पता चला, ...उन्होंने बच्चे की पकड़कर पिटाई कर दी।...अब तक तो यह हर घर में होने वाली आम कहानी लग रही होगी, ....लेकिन अगला कदम बच्चे ने ऐसा उठाया...., जिसने सबको चौंका दिया...गुस्से और आंसुओं के बीच... इस मासूम ने डायल कर दिया.... 112 — पुलिस हेल्पलाइन नंबर...फोन उठाते हैं एक पुलिस अधिकारी और सामने से आती है... बच्चे की रोती हुई आवाज़ ..."मम्मी और बहन ने मारा है।"....पुलिस ने पुछा "क्यों मारा बेटा?"....मैं ₹20 पैसा मांग रहा था कुरकुरे खाने को… नहीं दी और रस्सी से बांधकर मारने लगे...जिसके बाद पुलिस अधिकारी बच्चे को बहुत प्यार से समझाते हैं और कहते हैं...“बेटा, रोना नहीं है… हम आते हैं...और थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंचते हैं... 112 टीम के पुलिसकर्मी उमेश विश्वकर्मा...उन्होंने बच्चे और उसकी मां दोनों को बुलाकर प्यार से समझाया... और आगे से बच्चे को न मारने की हिदायत दी...
इतना ही नहीं, पुलिस ने बच्चे को खुश करने के लिए... कुरकुरे के पैकेट भी दिलाए....अब यह पूरा ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर.... तेजी से वायरल हो रहा है।.... लोग इसे देखकर हंस भी रहे हैं... और सोच में भी पड़ गए हैं....क्योंकि यह कहानी सिर्फ कुरकुरे की नहीं...., बल्कि बचपन की मासूमियत की है...इस पूरे मामले ने एक बार फिर ये याद दिला दिया है कि.... बच्चे छोटी-छोटी बातों को भी कितनी गंभीरता से लेते हैं।...कभी-कभी वो नहीं समझ पाते कि... डांट क्यों पड़ी… और गुस्से में ऐसा कदम उठा लेते हैं... ये घटना हमें यह भी सिखाती है कि... बच्चों के साथ संवाद कितना ज़रूरी है।...सिर्फ डांटने से नहीं, प्यार से बात करके भी ...उन्हें सही-गलत सिखाया जा सकता है।....तो बताइए, क्या आपने भी बचपन में कभी ऐसा कुछ किया था? ...
PUSHPANJALI PANDEY 