2 दिनों के लिए और बढ़ा दिल्ली विधानसभा सत्र, AAP के 21 विधायक 3 दिनों के लिए सस्पेंड

2 दिनों के लिए और बढ़ा दिल्ली विधानसभा सत्र, AAP के 21 विधायक 3 दिनों के लिए सस्पेंड

दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र हाई वोल्टेज हंगामा के साथ प्रारंभ हुआ. सत्र के दूसरे दिन ही उपराज्यपाल के अभिभाषण को डिस्टर्ब करने के आरोप में आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को 3 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया। अब पार्टी के ये विधायक सोमवार तक सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। आप के सिर्फ एक विधायक अमानतुल्लाह खान सस्पेंड नहीं हुए क्योंकि वह सदन में मौजूद ही नहीं थे। इस बीच सत्र की अवधि को 2 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब ये सत्र 1 मार्च तक चलेगा।

सीएजी रिपोर्ट को पेश किए जाने पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया जिसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने उन सभी को सस्पेंड कर दिया। सदन से सस्पेंड किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। उनके हाथों में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के पोस्टर थे। साथ ही नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम कार्यालय से बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर हटाए जाने को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाते हुई कहा कि  क्या नरेंद्र मोदी बाबा साहेब आंबेडकर से बड़े हैं जो उनकी तस्वीर हटाकर पीएम की तस्वीर लगाई गई है।