महाराष्ट्र कृषि मंत्री ने, अपनी ही सरकार को कहा भिखारी’
राज्य सरकार भिखारी है..ये क्या कह दिया मंत्री जी ने... रम्मी' वीडियो विवाद के बीच..., महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने.. आग में घी डालने का काम किया है.., जब उन्होंने किसानों पर पहले की गई ...'भिखारी' टिप्पणी पर... सफाई देने की कोशिश करते हुए... सरकार को 'भिखारी' कहा दिया..जिसके बाद अब वो एक और... नए विवाद में घिर गए है
- माणिकराव कोकाटे जो NCP (अजित पवार गुट) के नेता हैं,.. अपने विवादास्पद बयानों के कारण फिर से चर्चा में हैं.... एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि.....“राज्य सरकार भिखारी है”, जिससे राजनीतिक माहौल में हलचल मच गई.... इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने... कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि... मंत्रियों को इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए.... उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि... महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था चुनौतियों के बावजूद मजबूत स्थिति में है....दरअल कोकाटे ने एक पुराने बयान में कहा था कि... अब 1 रुपये में भिखारी भी नहीं मिलते, ...लेकिन राज्य सरकार ने किसानों को 1 रुपये में.. फसल बीमा प्रदान किया है..., जिसका कुछ किसानों ने दुरुपयोग किया.... जब इस बयान पर सवाल उठाए गए..., तो उन्होंने स्पष्ट किया कि असल में.. राज्य ही भिखारी है, ...क्योंकि वह किसानों से.. 1 रुपये ले रहा है....