सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में उषा ताई को वापस चाहते हैं फैंस,कर रहे ढेर सारे कमेंट

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में उषा ताई  को वापस चाहते हैं फैंस,कर रहे ढेर सारे कमेंट

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ कई महीनों से फैंस को काफी पसंद आ राह है उनके सेलेब्स कुकिंग करता देखना लोगो को काफी पसंद आ रहा हैं शो के जजेस फराह खान, शेफ रणवीर बराड़ और विकास खन्ना हैं. शो में सेमी फिनाले चल रहा है. जिसमें गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, फैजु ने अपनी जगह बना ली है.लोग एक  कंटेस्टेंट को वापस लाने की मांग कर रहे हैं। 

 शो से एलिमिनेशन हो रहे हैं. मंगलवार को उषा ताई का एलिमिनेशन भी हो गया है. उषा ताई को फैंस बहुत मिस कर रहे हैं.शो के प्रोमो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि उषा ताई को वापस लेकर आओ. एक ने लिखा- वी मिस उषा ताई, उन्हें वापस ले लाओ.