सड़कों पर ईद की नमाज ना पढ़ने के आदेश पर मुनव्वर फारूकी ने जताई नाराजगी

मेरठ पुलिस ने ईद पर सार्वजनिक सड़कों की नमाज नहीं पढ़ने का आदेश दिया है. इसी पर अब पॉपुलर कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी ने आपत्ति जताई है। कॉमेडियन मुनव्वर ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने गुस्सा जाहिर किया है.
28 मार्च (शुक्रवार)को रमजान के अंतिम नमाज़ और ईद-उल-फ़ित्र पर आदेश जारी किया गया है. जिसमें उल्लंघन करने वालों के पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करा जायेगा और उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी .
अब मुनव्वर फारूकी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा, '30 मिनट की नमाज के लिए ये? क्या अब कोई भी त्यौहार भारत की सड़कों पर नहीं होगा?' निर्देश की आलोचना करते हुए इसे भेदभाव बताया.