हरभजन सिंह ने की राजस्थान के खिलाड़ी पर नस्लभेदी टिप्पणी बोला:काली टैक्सी...

हरभजन सिंह ने की राजस्थान के खिलाड़ी पर नस्लभेदी टिप्पणी बोला:काली टैक्सी...

IPL 2025 में रविवार को हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया. इसी मैच के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक नस्लीय टिप्पणी कर दी.उन्होंने  इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से जुड़ा है, जिन्हें हरभजन ने 'काली टैक्सी' कहकर संबोधित किया था. जिसके के चलते अब वो आलोचनाओं में घिर गए हैं. हरभजन को जमकर ट्रोल होना पड़ रहा है.
 
मैच की पहली पारी के 18वें ओवर की है, जिसमें राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर बॉलिंग करने आए थे. SRH की ओर से ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर मौजूद थे. हरभजन ने टिप्पणी तब की जब क्लासेन ने आर्चर की लगातार गेंदों पर बाउंड्री लगाई थी.हरभजन सिंह ने कहा, "लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागा है." 

इस तरह की नस्लीय टिप्पणी  के कारण अब लोगों सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल तो कर ही रहे है और उन्हें तुरंत IPL 2025 के कमेंट्री पेनल से हटाए जाने की मांग उठने लगी है.