सचिन तेंदुलकर को बीसीआई देगी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

सचिन तेंदुलकर को बीसीआई देगी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड


  सचिन तेंदुलकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने जाही है बीसीआई । तेंदुलकर को यह अवॉर्ड शनिवारए 1 फरवरी को दिया जाएगा। बोर्ड के एक अधिकारी  से इस बात की पुष्टी की है। सचिन तेंदुलकरद्ध सीके नाइडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा। तेंदुलकर यह अवॉर्ड हासिल करने वाले 31वें क्रिकेटर होंगे।
51 साल के तेंदुलकर ने भारत के लिए 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 15.921 रन बनाए हैंए जबकि 463 वनडे में उनके नाम 18.426 रन हैं। सचिन ने एक टी 20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है। इससे पहले 2023 में भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को यह अवॉर्ड दिया गया था।   महानतम बल्लेबाज कहे जाने वाले तेंदुलकर को हर परिस्थिति में असानी से रन बनाने के लिए जाना जाता था। उन्होंने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल की उम्र में टेस्ट पदार्पण किया और अगले 20 साल में उन्होंने दुनिया भर के गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए। उनके नाम टेस्ट और वनडे को मिलाकर 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है। तेंदुलकर भारत की 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के एक प्रमुख सदस्य थे। यह उनका रिकॉर्ड छठा और आखिरी वर्ल्ड कप था।