जीत भारत की, लेकिन ट्रॉफी मोहसिन नकवी के पास आखिर क्यों?

जीत भारत की, लेकिन ट्रॉफी मोहसिन नकवी के पास आखिर क्यों?

 एशिया कप 2025 की ट्रॉफी इस वक्त टीम इंडिया के पास नहीं है...बल्कि ACC चीफ मोहसिन नकवी की कस्टडी में है...और उन्होंने साफ कह दिया है... “मेरी इजाज़त के बिना ये ट्रॉफी किसी को नहीं दी जाएगी।....अब जरा इस पूरे विवाद को समझिए…दरअसल भारत ने 28 सितंबर को पाकिस्तान को हराकर ...एशिया कप का खिताब जीता,.... लेकिन फाइनल की प्रेजेंटेशन सेरेमनी में... कुछ ऐसा हुआ जो पहले कभी नहीं देखा गया।...ACC चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख ....मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने मंच पर पहुंचे,....लेकिन भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।...क्योंकि भारत ने यह फैसला पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लिया था....भारतीय टीम चाहती थी कि ट्रॉफी उन्हें ACC के किसी अन्य अधिकारी से मिले,....लेकिन नकवी खुद ही ट्रॉफी देने पर अड़े रहे।...नतीजा — पूरा कार्यक्रम वहीं रोक दिया गया...., नकवी मंच से उतरे और ट्रॉफी व मेडल्स लेकर चले गए।..

.अब वही ट्रॉफी आज भी दुबई के ACC ऑफिस में पड़ी है।....सूत्रों के मुताबिक, नकवी ने अपने स्टाफ को आदेश दिया है की...“मेरी मंजूरी या मौजूदगी के बिना... ट्रॉफी न तो दफ्तर से निकलेगी, न किसी को सौंपी जाएगी।....यानी भारत को अब भी वो ट्रॉफी मोहसिन नकवी से ही लेनी होगी।....BCCI ने इस पूरे मामले को लेकर कड़ा विरोध जताया था और कहा...अगर ट्रॉफी नहीं दी गई, तो ACC में.... महाभियोग लाकर नकवी को हटाया जा सकता है।...नकवी ने अपनी सफाई में कहा,...मुझे तो किसी ने बताया ही नहीं कि भारतीय टीम मुझसे ट्रॉफी नहीं लेगी।.... मैं वहां बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा था...हालांकि, ACC की मीटिंग में भारत ने साफ कहा कि...चैंपियन टीम को सम्मान न देना... एशियन क्रिकेट की गरिमा पर सवाल है।...
अब खबर है कि नकवी ने ट्रॉफी को... आधिकारिक तौर पर ACC दफ्तर में जमा करा दिया है।...
लेकिन अभी तक भारत को.... ट्रॉफी हस्तांतरित नहीं की गई है।....यानी जीत भारत की, पर ट्रॉफी किसी और के पास....