हांगकांग- एशिया कप कैनो स्प्रिंट : आज कयाक 1000 मीटर की प्रतियोगिता आयोजित, देश ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
हांगकांग : 10 से 13 जनवरी 2025 तक, हांगकांग से एशिया कप कैनो स्प्रिंट आयोजित किया जा रहा है। शिंग मुन नदी, शातिन (शिंग मुन नदी चैनल, शातिन) इवेंट स्थल में यह कॉम्पिटिशन प्रतिभागियों के बीच खेला जाएगा। आज पहले दिन का कयाक प्रदर्शन काफी रोमांचक व दिलचस्प रहा। इस हांगकांग एशिया कप कैनो स्प्रिंट में पांच देशों ने भाग लिया है। भारत, तुर्कीस्तान, हांगकांग, चाइना, मकाऊ जैसे बड़े देश इस प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं। इन सभी देशों के साथ पहले दिन के गेम में भारत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। गोल्ड , सिल्वर के कई मेडल अपने नाम किए। पहले दिन के नतीजे कुछ इस प्रकार रहे। तीन स्वर्ण और 3 तीन रजत पदक इंडिया ने कयाकी प्रतियोगिता के पहले दिन जीत लिए। वरिष्ठ पुरुष K1-1000mt एल नौचा सिंह ने रजत पदक अपने नाम किया। वहीं अक्षित बारोल, हिमांशु टंडन ने U23/ K2-1000mt की रेस में स्वर्ण पदक जीता। वरिष्ठ महिला K1-1000mt, सोनिया देवी ने स्वर्ण पदक जीता। साथ ही U/23 महिला K1-1000mt KH धनमंजुरी देवी ने स्वर्ण पदक हासिल कर प्रतियोगिता में रोमांचक जीत दिलाई। प्रतियोगिता के दौरान और पहले दिन से ही टीम कोच ए चिंग चिंग सिंह ने खिलाड़ियों को जबरदस्त तरीके से प्रोत्साहित किया है। महिला कोच एम नितेशवरी देवी और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. आशीष दानायक भी प्रतियोगी प्रतिभागियों की खेल के दौरान हर संभव मदद के लिए तैयार दिखे। इंडियन कयाकी केनोइिंग एसोसिएशन के प्रेसीडेंट प्रशांत कुशवाहा ने भारतीय खिलाड़ियों को जोरदार जीत के लिए बधाई दी। साथ ही कल के खेल के लिए अच्छी उम्मीद भी जताई है। उनका कहना है कि कल के मैच में भारतीय प्रतियोगी अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ढ़ेर सारे मेडल अपने नाम करेंगे।