सनातन धर्म अपना इमरान बना ईश्वर,महादेवगढ़ मंदिर पर विधि विधान से अपनाया सनातन धर्म
इमरान पिता युसूफ निवासी नांदिया खेड़ा ने आज ईश्वर बनकर महादेवगढ़ पर सनातन धर्म में प्रवेश किया अभी कुछ दिनों पहले ही फिरोज ने राहुल बनकर भी महादेवगढ़ पर सनातन धर्म में प्रवेश किया था उसे प्रवेश को देखते हुए इमरान के मन में भी सनातन के प्रति जो जागृत भावना थी उससे प्रेरित होकर आज मकर संक्रांति के अवसर पर खेड़ी घाट पर मां नर्मदा में स्नान करने के पश्चात महादेवगढ़ पर आकर महादेवगढ़ भक्तों के बीच में उपस्थित होकर सनातन धर्म में प्रवेश किया पंडित हर्ष शर्मा द्वारा 10 विधि स्नान, मुंडन क्रिया, संपन्न करने के पश्चात प्रायश्चित होम ,करवा कर इमरान से ईश्वर नाम दिया गया इसके पश्चात ईश्वर द्वारा महादेवगढ़ के भोलेनाथ का गौ माता दूध से अभिषेक कर सायं काल पूजन कर आरती की गई इस पूरी क्रिया में महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल साथ में मोनू गौऱ , कुश पालीवाल संकेत जोशी आशुतोष सोनी दीपू हिंगोरानी शुभम पटेल राज पासी गणेश यादव रोहन सेन लोकेश पासी शिव पासी अतुल अग्रवाल विनोद देहलिया, मयंक चौहान, द्वारा उपस्थित होकर स्वस्ति वाचन में पुष्प वर्षा कर ईश्वर का स्वागत किया।
इमरान से ईश्वर बने ईश्वर की इच्छा इस बार 144 वर्ष बाद लग रहे प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने की है इसलिए उसने यह उचित समय घर वापसी का चुना एवं मां नर्मदा में स्नान करने के पश्चात घर वापसी की।