सांसद आलोक शर्मा की अध्यक्षता में हुई एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में, प्रयागराज और सूरत के लिए उड़ान की मांग

सांसद आलोक शर्मा की अध्यक्षता में हुई एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में,   प्रयागराज और सूरत के लिए उड़ान की मांग


भोपालः  शुक्रवार को राजाभोज अंतरराष्ट्रीय विमानतल की सलाहकार समिति की पहली बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता सांसद आलोक शर्मा ने की। बैठक में सलाहकार समिति के सदस्यों ने यात्री सुविधाओं और कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर अपने सुझाव दिए। समिति के सदस्य मनोज मीक ने कहा कि प्रयागराज में चल रहे कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा है। ट्रेनों में भी रिजर्वेशन मिलना मुश्किल होता है। भोपाल से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होना चाहिए। सुनील जैन ने कहा कि सूरत में डायमंड और कपड़ों की बड़ी इंडस्ट्री है। भोपाल से सूरत जाने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। भोपाल से सूरत के लिए भी नई उड़ान सेवा शुरू की जाना चाहिए। कृष्ण मोहन सोनी ने इंफ्रास्ट्रक्चर, अब्दुल ताहिर ने एयरपोर्ट के बाहर अतिक्रमण हटाने और लैंडस्केपिंग के माध्यम से विकसित किए जाने का सुझाव दिया। चंपा केसवानी ने भी सुझाव दिए। पूर्व में एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने विमानतल पर यात्री सुविधाओं और विकास संबंधी कार्यों की जानकारी दी। सांसद आलोक शर्मा ने मौके पर ही एयरलाइंस कंपनियों के प्रतिनिधियों से भोपाल से प्रयागराज और सूरत के लिए फ्लाइट सेवा शुरू किये जाने के लिए प्रस्ताव बनाएं। सांसद शर्मा ने कहा कि सलाहकार समिति केवल सुझाव देने तक सीमित न रहे बल्कि जो सुझाव रखें वे मूर्तरूप भी लें इसके प्रयास भी करें। उन्होंने कहा मेरे स्तर पर जो सुझाव पूरे होना है उन्हें मैं दिल्ली में जाकर केंद्रीय विमानन मंत्री से मिलूंगा और उन्हें पूरा कराने का काम करूंगा। बैठक में नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण, एडीएम सिद्धार्थ जैन, भोपाल जोन 4 के  डीसीपी जितेन्द्र सिंह पंवार, एयरपोर्ट निदेशक रामजी अवस्थी, सलाहकार समिति के सदस्य कृष्ण मोहन सोनी, मनोज मीक, सुनील जैन, चंपा केसवानी, अब्दुल ताहिर, एयर इंडिया, इंडिगो और फ्लाई बिंग एयरलाइंस कंपनियों के अधिकारीगण, सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारीगण मौजूद रहे।