पटियाला के स्कूल के पास से मिले 8 रॉकेट: कूड़े के ढेर पड़े थे,SSP बोले- इनके शेल में विस्फोटक

पंजाब के पटियाला में एक स्कूल के पास दोपहर 12 बजे के करीब कूड़े के ढेर से 8 रॉकेट बरामद हुए हैं। सबसे पहले इन पर राहगीर ने ट्रैफिक इन्हे देखा और पुलिस को इस बारे में सूचित किया था। लाहौरी गेट की टीम ने पहुंचकर राकेट को अपने कब्जे में लिया। मौके पर पहुंचे एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि इन रॉकेट के सेल्स में विस्फोटक नहीं है। यह कहां से आए, इसकी जांच की जा रही है।
एसएसपी ने कहा कि सेना को भी इसकी जानकारी दी गई है। सेना की टीम भी जांच के लिए आ रही है, जो यह पता करेगी यह रॉकेट के शेल कितने पुराने हैं। हालांकि ऐसे लगता है कि कोई कबाड़ी या कोई व्यक्ति इसे फेंक कर चला गया था।