जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर
एकंर - जम्मू-कश्मीर की घाटी से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है...जहां सुरक्षाबलों ने आतंक के खिलाफ एक और…बड़ा प्रहार किया है...दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में...'ऑपरेशन अखल' के तहत एक...आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है...लेकिन ये ऑपरेशन अभी जारी है...क्योंकि जंगल में दो से तीन और...आतंकियों के छिपे होने की आशंका है...ये पूरी कार्रवाई शुक्रवार, 1 अगस्त को शुरू हुई थी....जब खुफिया एजेंसियों को कुलगाम के अखल जंगल में... आतंकियों के छिपे होने का पक्का इनपुट मिला...जानकारी मिलते ही सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और....CRPF की ज्वाइंट टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर 'ऑपरेशन अखल' लॉन्च किया......हमारे जवानों ने मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए... आतंकियों को घेरे रखा....और सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया...जिसकी पुष्टि भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने की है...मारे गए आतंकी के पास से एक ...एके सीरीज की राइफल और गोला-बारूद बरामद हुआ है...कुलगाम की यह मुठभेड़ पिछले एक हफ्ते में सुरक्षाबलों की घाटी में तीसरी बड़ी कामयाबी है...इससे पहले 28 जुलाई को 'ऑपरेशन महादेव' में तीन खूंखार आतंकी मारे गए थे...और 31 जुलाई को पुंछ में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे... दो पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किया गया था......इन ऑपरेशनों में मारे जा रहे ज्यादातर आतंकी...लश्कर-ए-तैयबा और उससे जुड़े गुटों के बताए जा रहे है....हम 'ऑपरेशन अखल' पर लगातार नजर बनाए हुए हैं....हर अपडेट के लिए हमारे चैनल को...सब्सक्राइब करना न भूलें और इस वीडियो को शेयर करें... ताकि हमारे सुरक्षाबलों की बहादुरी की कहानी हर भारतीय तक पहुंचे... जय हिंद।