ट्रम्प का चीन पर बड़ा वार 100% टैरिफ

ट्रम्प का चीन पर बड़ा वार 100% टैरिफ

 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर 100% टैरिफ का धमाका कर दिया है...ट्रम्प ने एलान किया है कि अब चीन से आने वाले हर सामान पर ...100% टैरिफ लगाया जाएगा।....बता दे की पहले से ही 30% टैक्स चल रहा था, ....यानी अब कुल टैक्स होगा 130% — सोचिए, कितना भारी झटका!...वजह क्या है?....दरअसल, चीन ने हाल ही में ....रेयर अर्थ मटेरियल्स, यानी दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर कड़ा नियंत्रण लगा दिया है।...ये वही खनिज हैं जिनसे बनते हैं... इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स,... EVs और डिफेंस इक्विपमेंट...अब चीन कह रहा है कि जो भी देश या कंपनी... इनका इस्तेमाल करना चाहती है, उसे लाइसेंस लेना होगा....,और खास बात — विदेशी सेनाओं से जुड़ी कंपनियों को... यह लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।....यानी चीन अब दुनिया की सप्लाई चेन को.... अपने कंट्रोल में रखना चाहता है।...ट्रम्प ने इसे कहा है  “चीन दुनिया को बंधक बनाने की कोशिश कर रहा है।....इस कदम का असर सिर्फ चीन-अमेरिका पर नहीं...., बल्कि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।....क्योंकि चीन दुनिया की 70% रेयर मटेरियल सप्लाई और.... 90% प्रोसेसिंग पर कंट्रोल रखता है।...

अगर यहां रुकावट आई, तो मोबाइल, कंप्यूटर, गाड़ियां — सब कुछ महंगा हो जाएगा।....अमेरिका में भी हलचल है...S&P 500, नैस्डैक और Dow Jones…. तीनों इंडेक्स में भारी गिरावट आई है।…बड़ी टेक कंपनियां जैसे Apple और Nvidia भी नीचे लुढ़क गईं।….अब बड़ा सवाल…क्या ये ट्रेड वॉर 2.0 की शुरुआत है?...क्या ट्रम्प और शी जिनपिंग की मुलाकात अब रद्द हो जाएगी?.....और क्या भारत जैसे देशों को अब अपने रेयर मटेरियल्स पर निर्भर होना पड़ेगा?...