17 साल बाद RCB को मिली CSK के खिलाफ जित,पाटीदार की कप्तानी वाली टीम दिखाया कमाल

17 साल बाद RCB को मिली CSK के खिलाफ जित,पाटीदार की कप्तानी वाली टीम दिखाया कमाल

17 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक स्टेडियम पर हराया।RCB ने CSK को 50 रनों से हरा दिया है. इस मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 146 रन ही बना पाई. साल 2008 के बाद पहली बार है जब  RCB  ने चेपॉक स्टेडियम पर CSK को हराया है.

चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई सुपर किंग्स को हराना मुश्किल मना जाता है पर इस बार  RCB ने 17 साल बाद ये बड़ा कीर्तिमान  कर दिखाया है। इस स्टेडियम पर चेन्नई को आखिरी बार साल 2008 में हरी थी. उस मैच में बेंगलुरु ने चेन्नई को 14 रनों से हराया था. अब आखिरकार चेपॉक स्टेडियम पर RCB  चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगातार 8 हार झेलने के बाद कप्तानी रजत पाटीदार की टीम ने  इस हार सिलसिले को समाप्त कर दिखाया  है

चेन्नई सुपर किंग्स की हार का कारन बानी उनकी गेंदबाजी। टीम के स्पिन गेंदबाज बहुत महंगे साबित हुए थे. एक तरफ रविचंद्रन अश्विन 2 ओवर में 22 रन पड़े . वहीं रवींद्र जडेजा ने 3 ओवरों में 37 रन पड़े  और कोई विकेट भी नहीं ले पाए. नूर अहमद ने 3 विकेट जरूर लिए, लेकिन उन्होंने भी 9 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए.

वहीं जब बल्लेबाजी की बात कर तो दूसरे से पांचवें क्रम तक सारे बल्लेबाज कुछ खान कमाल  नहीं कर पाए . रचिन रवींद्र ने 41 रन जरूर बनाए, जिसके बड़ा कोई बल्लेबाज ज्यादा टिक नहीं पाया। एमएस धोनी ने 16 गेंद में 30 रन की पारी खेल फैंस का दिल  जीता. उन्होंने आखिरी ओवरों में 3 चौके और 2 छक्के लगाए.