भारतीय रेलवे ने की 50 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल,देखिये लिस्ट 

भारतीय रेलवे ने की 50 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल,देखिये लिस्ट 


 
भारत ज्यादा  ट्रैन से सफर करते है। रोजाना ट्रेन से  देश में करोड़ों यात्री एक शहर से दूसरे शहर सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से 13000 से भी ज्यादा पैसेंजर गाड़ियां चलाई जाती हैं. अब गर्मियों की छुटिया शुरू होने वाली तब  रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया अगले महीने 50 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया किया है.घूमने जाने से पहले देख लें  रद्द ट्रेनों की लिस्ट.

भारतीय रेलवे को अलग-अलग रूटों पर नई-नई रेल लाइन जोड़नी पड़ती है. इसके अलावा रेलवे को कई बार रेल ट्रेक्स का रखरखाव भी करना होता है. इन सभी कामों के लिए रेलवे को कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ती है.
 रद्द ट्रेनों की लिस्ट 

ट्रेन नंबर12530/29 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र 12 अप्रैल से 03 मई तक 
ट्रेन नंबर 15082/81 गोमतीनगर-गोरखपुर 12 अप्रैल से 05 तक
ट्रेन नंबर 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल 13 अप्रैल से 04 तक
ट्रेन नंबर 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्स. 13 अप्रैल से 04 तक
ट्रेन नंबर 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्स. 14 अप्रैल से 05 तक
ट्रेन नंबर 15211/12 दरभंगा-अमृतसर एक्स. 16 अप्रैल से 04 तक
ट्रेन नंबर 15031/32 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्स. 16 अप्रैल से 05 तक
ट्रेन नंबर 15065 पनवेल-गोरखपुर एक्स. 16 अप्रैल से 05 तक
ट्रेन नंबर 22531/32 छपरा-मथुरा जं. एक्स. 16 अप्रैल से 02 तक 
ट्रेन नंबर 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 16 से 30 अप्रैल तक 
ट्रेन नंबर 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्स. 16 अप्रैल से 02  मई तक
ट्रेन नंबर 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्स. 17 अप्रैल से 01 मई तक 
ट्रेन नंबर 15068 बांद्रा टर्मिनेस-गोरखपुर 18 अप्रैल से 02  मई तक
ट्रेन नंबर 19410 गोरखपुर-साबरमती 19 अप्रैल से 03  मई तक
ट्रेन नंबर 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 19 अप्रैल से 02 मई तक
ट्रेन नंबर 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी 19 से 30 अप्रैल तक
ट्रेन नंबर 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार टर्मिनस 20 अप्रैल से 01 मई तक
ट्रेन नंबर 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 20 अप्रैल से 03 मई तक 
ट्रेन नंबर 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस 20 अप्रैल से 03 मई तक
ट्रेन नंबर 12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर 21 अप्रैल से 04 मई तक
ट्रेन नंबर 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस 21 अप्रैल से 01 मई तक
ट्रेन नंबर12596 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर 22 अप्रैल से 02 मई तक
ट्रेन नंबर 22549/50 वंदे भारत एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 02 मई तक