IPL 2026 मिनी ऑक्शन: नीलामी की तारीख सामने

इस वक्त भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में चल रहा है. इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. IPL 2026 में मिनी ऑक्शन होना है. जिसकी संभावित तारीख सामने आ गई है. क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक IPL 2026 में होने वाले मिनी ऑक्शन का आयोजन 13 से 15 दिसंबर 2025 के बीच किया जा सकता है. वहीं, टीमों के पास अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2025 तक होगी.
IPL 2025 Auction कब हुआ था?
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुई थी. ये पहली बार था भारत के बाहर नीलामी रखी गई थी. उस ऑक्शन में कई टीमों ने बड़े दांव खेले थे. ऋषभ पंत 27 करोड़ के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे. उन्हें लखनऊ की टीम ने रिकॉर्ड बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था.
पिछले सीजन का चैंपियन
IPL 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने खिताब जीता था. फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को मात देकर खिताब जीता था. ये 18 साल में उसकी पहली ट्रॉफी थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि RCB 2026 में अपने खिताब का बचाव कैसे करती है.
IPL 2026 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी
- मुंबई इंडियंस (MI)
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
- दिल्ली कैपिटल्स (DC)
- राजस्थान रॉयल्स (RR)
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
- गुजरात टाइटंस (GT)
- पंजाब किंग्स (PBKS)