अजिंक्य रहाणे तोड़ सकते है गौतम गंभीर के चौकों का रिकॉर्ड,KKR का अगला मैच राजस्थान क साथ

IPL 2025 : कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत ठीक नहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्हें पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी पारी खेलते हुए 56 रन बनाए थे.अब अगला मैच में अजिंक्य रहाणे गौतम गंभीर का एक खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
अजिंक्य रहाणे आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में ओवल ऑल लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं.इस मामले में गंभीर रहाणे आगे चल रहे है. गंभीर ने IPL में 492 चौके लगाए हैं.कोलकाता नाइट राइडर्स अगला मुकाबला राजस्थान के खिलाफ होना है.अगर रहाणे राजस्थान के खिलाफ नौ चौके लगा देते हैं तो गंभीर को पीछे छोड़ देंगे. वहीं 8 चौके लगाने के बाद उनकी बराबरी कर लेंगे.उन्होंने अभी तक कुल 484 चौके लगाए हैं. रहाणे सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में गौतम गंभीर को पीछे छोड़ सकते हैं
IPL में चौकों का रिकॉर्ड
IPL में शिखर धवन ने 768 चौके लगाए हैं शिखर धवन टॉप पर हैं. धवन ने 222 आईपीएल मैच खेले हैं. विराट कोहली इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 253 मैचों में 709 चौके लगाए हैं. डेविड वॉर्नर 663 चौकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं. रोहित शर्मा लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 599 चौके लगाए हैं.