ISRO ने रचा इतिहास: 6100 किलो का दुनिया का सबसे बड़ा कॉमर्शियल सैटेलाइट लॉन्च

 ISRO ने रचा इतिहास: 6100 किलो का दुनिया का सबसे बड़ा कॉमर्शियल सैटेलाइट लॉन्च



       भारत की अंतरिक्ष उड़ान: LVM3 ने लॉन्च किया अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट
  स्पेस से सीधे मोबाइल कॉल! ISRO का सबसे ताकतवर मिशन सफल भारत ने आज अंतरिक्ष में वो कर दिखाया है…जो अब तक दुनिया के गिने-चुने देश ही कर पाए थे।….6100 किलो वज़न वाला दुनिया का सबसे बड़ा कॉमर्शियल संचार सैटेलाइट….और उसे लॉन्च करने वाला भारत का सबसे ताकतवर रॉकेट — LVM3…

 ISRO ने फिर रचा इतिहास।….आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से….बुधवार सुबह ठीक 8 बजकर 55 मिनट 30 सेकंड पर….इसरो ने अपने ‘बाहुबली’ रॉकेट LVM3-M6 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।….इस मिशन के तहत अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल का ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट….लो-अर्थ ऑर्बिट में स्थापित किया गया।…यह सैटेलाइट करीब 6100 से 6500 किलोग्राम वज़न का है….और अब तक भारतीय धरती से लॉन्च किया गया….सबसे भारी पेलोड है।…ब्लूबर्ड ब्लॉक-2….दुनिया का सबसे बड़ा कॉमर्शियल कम्युनिकेशन सैटेलाइट है।…इसमें 223 वर्ग मीटर का विशाल फेज्ड-ऐरे एंटीना लगा है।….यह सैटेलाइट…सीधे सामान्य स्मार्टफोन तक 4G और 5G नेटवर्क पहुंचाएगा।…यानी कॉल, वीडियो कॉल, मैसेज और हाई-स्पीड इंटरनेट…अब समुद्र, पहाड़ और दूरदराज इलाकों में भी संभव होगा।.. LVM3 का यह छठा ऑपरेशनल मिशन है….और इसने भारत को…ग्लोबल स्पेस कमर्शियल मार्केट में….एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।