₹300 करोड़ लोन घोटाले में रिश्वत लेने का खुलासा

पति पत्नी ने मिलकर खेला 64 करोड़ का खेल....₹300 करोड़ का लोन पास कराने के लिए…64 करोड़ की रिश्वत...ये स्कैम है...आईसी आईसी आई-वीडियोकॉन ग्रुप बैंक का…जहां बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर दोषी करार दी गई हैं…उन्होने (₹300 करोड़) के लोन पास कराने के लिए... 64 करोड़ की रिश्वत ली थी.... चंदा कोचर ने ये पूरा खेल...अपने पति दीपक कोचर के साथ मिलकर खेला था...जिन्हे दोषी करार दिया गया है

 चंदा और दीपक कोचर फिलहाल जमानत पर बाहर हैं,... लेकिन उन पर मुकदमा चल रहा है... ट्रिब्यूनल ने कहा कि यह साबित करने के लिए... पर्याप्त सबूत हैं कि उन्होंने धोखाधड़ी की... और बैंक को नुकसान पहुंचाया...विडियोकॉन को दिया गया कर्ज बाद में... डूब गया, जिससे आईसी आईसी आई बैंक को भारी नुकसान हुआ..  फैसले में ट्रिब्यूनल ने साफ किया कि.. रिश्वत का लेन-देन एकदम साफ था....आईसी आईसी आई बैंक ने... जब 27 अगस्त, 2009 को विडियोकॉन को ..₹300 करोड़ दिए, तो अगले ही दिन विडियोकॉन की कंपनी ...एसईपीएल ने.. दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल्स को ₹64 करोड़ भेज दिए... ट्रिब्यूनल ने इसे “ (एक तरकीब) बताया,है.. जहां कर्ज के बदले रिश्वत दी गई।