ओबीसी आरक्षण पर बोले जीतू पटवारी ,'सरकार की नीयत ठीक नहीं...

ओबीसी आरक्षण पर बोले जीतू पटवारी ,'सरकार की नीयत ठीक नहीं...

मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदेशाध्य जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा है पटवारी ने कहा जब अंतिम निर्णय आएगा तभी हमें सरकार की नीयत का पता चलेगा.
 
ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का मामला न्यायालय में लंबित है, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सर्वोच्च न्यायालय में सरकार का पक्ष पूरी तरह साफ कर दिया हैCM ने विधि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर न्यायालय में चल रहे मामलों के जल्दी निपटारे के लिए पहल करने के साथ महाधिवक्ता को सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करने को कहा है.
 कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का जो बयान आया है उसका स्वागत है, मगर नीयत ठीक नहीं दिखती. ऐसा इसलिए क्योंकि यह मामला पांच साल से लंबित है और इसके लिए राज्य सरकार दोषी है.