जेल में बंद इमरान खान ने रमजान के महीने में कई देशों को लिखा पत्र, पाकिस्तान में लोकतंत्र बचाने की मांग

जेल में बंद इमरान खान ने रमजान के महीने में कई देशों को लिखा पत्र, पाकिस्तान में लोकतंत्र बचाने की मांग

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय पंजाब प्रांत के रावलपिंडी के अदियाला जेल में बंद है. रमजान शुरू हो गया है।  इमरान खान भी रोजा रख रहे हैं. वो लगातार दूसरी बार जेल में ही रोजा रख रहे हैं. वो भी दूसरे कैदियों की तरह रोज सेहरी और इफ्तारी कर रहे हैं. 

इमरान खान  जेल से लगातार लेटर लिख रहे हैं. इमरान ने रविवार को अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों को पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने पाकिस्तान में लोकतंत्र बचाने की मांग की थी.जेल में बंद होने की वजह से जेल को हाईअलर्ट पर रखा गया है. 
पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर जेल में बंद  इमरान खान ने वैश्विक नेताओं से मदद मांगी है। पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान ने वैश्विक नेताओं से मदद मांगी है। एक लेख में पूर्व पीएम ने पाकिस्तान में लोकतंत्र, मानवाधिकारों और क्षेत्रीय स्थिरता की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय खासकर अमेरिका से मदद का आह्वान किया है।   मानवाधिकारों और क्षेत्रीय स्थिरता की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय खासकर अमेरिका से मदद का आह्वान किया है।  
इमरान खान ने  हाल में ही एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो इफ्तारी से एक घंटे पहले व्यायाम करते हैं. व्यायाम करने के बाद इफ्तारी करते हैं और फिर कुछ ध्यान करते हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान खुद को फिट रखने के लिए वो तेल और मसाले से बने पकवानों से दूर रहते हैं. वो इस समय पर ज्यादा से ज्यादा पानी पीते हैं, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो.