बिना ऑपरेशन थियेटर दी सर्जरी की तारीख, महिला ने वही दस्तावेज किये कोर्ट में जमा, अब डॉक्टर पर चल रही जांच

बिना ऑपरेशन थियेटर दी सर्जरी की तारीख, महिला ने वही दस्तावेज किये कोर्ट में जमा, अब डॉक्टर पर चल रही जांच


 बिना ऑपरेशन थियेटर डॉक्टर ने दी सर्जरी की तारीख वही दस्तावेज पत्नी ने जेल में बंद अपने पति की जमानत के लिए अदालत में किए जमा.कोर्ट ने जांच के आदेश दीए। 
दिल्ली में 20 जुलाई 2023 को जहांगीरपुरी इलाके में एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटा गया, जिससे वह मर गया. इस मामले में राशिद उर्फ साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.वह जेल में अपनी सजा काट रहा है, उसकी पत्नी सोनम ने अदालत में अपने पति की जमानत याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि उसकी किडनी में एक पथरी है और उसका ऑपरेशन 19-20 फरवरी को होना है. डॉक्टर ने कहा कि उसके पति को जमानत मिलनी चाहिए ताकि वह उसकी देखभाल कर सके.
 महिला ने इन दस्तावेजों को अपने पति की जमानत के लिए अदालत में इस्तेमाल किया. जब अदालत ने डॉक्टर से पूछा, तो उन्होंने बताया कि उनके पास कोई ऑपरेशन थियेटर नहीं है और पिछले एक साल में कोई ऑपरेशन नहीं हुआ है. अदालत ने दिल्ली मेडिकल काउंसिल को डॉक्टर के दस्तावेजों और डिग्री की जांच करने का आदेश दिया है.

 शनिवार को रोहिणी कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धीरेन्द्र राणा ने मामले की सुनवाई के लिए  डॉ. आनंद शुक्ला को अदालत ने बुलाया था. अदालत के सवाल पर डॉ. कहा कि उनके पास कोई ऑपरेशन थियेटर नहीं है, उन्होंने पिछले एक साल में कोई ऑपरेशन नहीं किया है. डॉक्टर ने यह नहीं बताया कि महिला का ऑपरेशन किसी सरकारी अस्पताल में किया जाएगा, लेकिन वह चाहती थी कि वह किसी अन्य स्थान पर हो.दिल्ली मेडिकल काउंसिल को 6 सप्ताह में डॉक्टर की सभी डिग्रियों की जांच करने का आदेश दिया गया है. अदालत ने कहा कि डॉक्टर की ओर से किया जा रहा यह काम बेहद संदेहजनक है