करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर का धमाकेदार Interview
ये पूरी कहानी शुरू होती है एक धोखे से.....जहां हरदा में करणी सेना परिवार के... एक पदाधिकारी हैं..., आशीष राजपूत.... उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी की...तीन लोगों ने उन्हें नकली हीरे बेचकर ....18 लाख रुपये ठग लिए.... जिसके बाद ने पुलिस ने एक्शन लिया... और एक आरोपी मोहित वर्मा को गिरफ्तार भी कर लिया.... यहाँ तक तो सब ठीक रहा था....लेकिन असली बवाल तब मचा..., जब शनिवार को पुलिस आरोपी मोहित वर्मा को कोर्ट में.. पेश करने ले जा रही थी.... करणी सेना के लोगों का आरोप था कि... पुलिस इस केस में ढीला रवैया अपना रही है... और आरोपियों को बचा रही है.... उनका गुस्सा इस बात पर था कि.. पुलिस ने आरोपी की रिमांड ही नहीं मांगी.... बात यहीं नहीं रुकी..., संगठन ने पुलिस पर ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेकर... आरोपी को बचाने का सनसनीखेज आरोप भी लगा दिया.... इसी गुस्से के साथ,... करणी सेना के जिलाध्यक्ष.. सुनील सिंह राजपूत की अगुवाई में... दर्जनों कार्यकर्ता थाने के बाहर जमा हो गए.... उनकी मांग सीधी और साफ थी ...- आरोपी को हमें सौंप दो, हम खुद इंसाफ करेंगे.... पुलिस के लिए ये मांग पूरी तरह से गैर-कानूनी थी ...और यहीं से तीखी बहस शुरू हुई,....जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई....हरदा के एक थाने से उठी ये चिंगारी, कुछ ही... घंटों में पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गई.... जब पुलिस ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे... कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और... जिलाध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया,... तो मामला और भी बिगड़ गया. ..अपने नेताओं की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही.. करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता... हरदा-खंडवा बायपास पर पहुंच गए.. और वहां चक्का जाम कर दिया.... करीब 12 घंटे तक नेशनल हाईवे पर... गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं...... प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे और... उनकी बस दो मांगें थीं - हमारे नेताओं को तुरंत रिहा करो और....जिन पुलिसवालों ने लाठी चलाई, उन्हें सस्पेंड करो....इसके बाद जब आन्दोलन कर्ता..पुलिस पर हावी होने लगे तो.... पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया ...और प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.... इस कार्रवाई में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ...जीवन सिंह शेरपुर समेत कई कार्यकर्ताओं को चोटें आईं.... पुलिस ने संगठन के बड़े नेताओं को निशाना बनाते हुए... जीवन सिंह शेरपुर समेत करीब... 60 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.... कुछ प्रदर्शनकारी जान बचाने के लि...ए पास के एक राजपूत हॉस्टल में घुस गए...., लेकिन पुलिस वहां भी पहुंच गई और लाठीचार्ज करके.. उन्हें बाहर निकाला.... इस पूरी कार्रवाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए..., और इस कार्रवाई की खबर... जैसे-जैसे दूसरे जिलों में फैली,... रतलाम, इंदौर, उज्जैन,भोपाल और खंडवा जैसे... कई शहरों में भी.. करणी सेना के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए.... जिससे कई जगहों पर हाईवे जाम हुए और ...पुलिस से झड़प की खबरें भी आईं...जो विरोध एक शहर के थाने से शुरू हुआ था,... अब वो पूरे राज्य का आंदोलन बन चुका है