मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट: इन जिलों में बरसेंगे बादल?
मध्यप्रदेश में मानसून ने एक बार फिर करवट ली है....कहीं मूसलाधार बारिश, कहीं हल्की फुहारें, तो कहीं बांध के गेट खुलने की खबरें।..... लेकिन क्या ये बारिश राहत देगी या आफत लाएगी? ....आज हम आपको बताएंगे ....मध्यप्रदेश के मौसम का पूरा मिजाज और... आने वाले दिनों का हाल।.... तो इस वीडियो को अंत तक जरूर देखें....दोस्तों, मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम का मूड कुछ अलग है।.... मौसम विभाग के मुताबिक, ...एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन प्रदेश में सक्रिय हैं।.... लेकिन अच्छी खबर ये है कि ....ये सिस्टम ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं हैं।... यानी, अगले चार दिनों तक भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है।... हालांकि, लोकल सिस्टम के चलते कहीं-कहीं तेज फुहारें जरूर पड़ सकती हैं।.... शुक्रवार को प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में बारिश ने दस्तक दी।.... छतरपुर के खजुराहो और बड़वानी के सेंधवा में मूसलाधार बारिश हुई।.... बड़वानी के बिजासन घाट में तो डेढ़ घंटे तक पानी बरसता रहा।... खजुराहो में रनगुवां बांध के तीन गेट खोलने पड़े।.... भोपाल में भी शाम को तेज बारिश ने माहौल सुहाना कर दिया,.... लेकिन भदभदा डैम का एक गेट फिर से खोलना पड़ा।.... इस सीजन में भदभदा के गेट चार बार खुल चुके हैं। ....बात करें अन्य जिलों की, ....तो बैतूल में सवा इंच, रतलाम और छिंदवाड़ा में एक-एक इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।.... पचमढ़ी, शिवपुरी, जबलपुर, नौगांव, सीधी और बड़वानी में.... हल्की फुहारों ने मौसम को ताजगी दी। ....लेकिन इस मानसून सीजन की सबसे बड़ी बात ये है कि ....प्रदेश में अब तक 43.5 इंच बारिश हो चुकी है, ....जो सामान्य से 7.5 इंच ज्यादा है।.... यानी, 17% अतिरिक्त बारिश.... गुना में सबसे ज्यादा 65 इंच पानी बरसा...., जबकि खरगोन में सबसे कम 26.2 इंच।.... मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि....सितंबर के आखिरी हफ्ते में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।..... तो, क्या आपके जिले में बारिश राहत दे रही है या मुश्किलें बढ़ा रही हैं?...मध्यप्रदेश का मौसम हर पल बदल रहा है।.... बारिश की इन फुहारों का आनंद लें,.... लेकिन सतर्क भी रहें।.