PWD के पूर्व चीफ इंजीनियर के 4 ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा

भोपाल से एक बड़ी खबर आ रही है...जहां पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के.... पूर्व चीफ इंजीनियर जेपी मेहरा के.... भोपाल स्थित मणिपुरम आवास पर... गुरुवार सुबह लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा।.....बता दे की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के तहत की गई है।...जेपी मेहरा पर अपने कार्यकाल के दौरान विभागीय ठेकों और.... निर्माण कार्यों में गड़बड़ियों के आरोप हैं।... इन्हीं आरोपों की जांच करते हुए ...लोकायुक्त की टीम आज सुबह... पुलिस बल के साथ उनके घर पहुंची और तलाशी शुरू की।...वही मेहरा के एक साथ चार ठिकानों पर... छापा मारा गया है, ...जिसमें गोविंदपुरा स्थित बंगला,... बावड़िया कला स्थित बंगला... सोहागपुर स्थित घर और मणिपुरम स्थित बंगला शामिल है।... मणिपुरम कॉलोनी और बावड़िया स्थित बंगले से बड़ी संख्या में... केश और सोने के जेवरात मिले हैं।....जिसके चलते इन दोनों ठिकानों पर केश गिनने के लिए मशीनें तक मंगानी पड़ी हैं।....इसके अलावा टीम को प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। ...इनमें मुंबई में खरीदी गई संपत्ति से जुड़े प्रमाण भी शामिल हैं। ....आरोपों की जांच में लोकायुक्त टीम ने... पुलिस फोर्स के साथ सुबह उनके घर पहुंची और तलाशी शुरू कर दी।.... बताया जा रहा है कि यह पूरी कार्रवाई ...गोपनीय सूचना के आधार पर की गई है।....गौरतलब है कि जेपी मेहरा इसी साल फरवरी में रिटायर हुए थे,...और अब रिटायरमेंट के कुछ ही महीनों बाद... उनके घर यह बड़ी कार्रवाई हुई ...फिलहाल लोकायुक्त की टीम द्वारा तलाशी जारी है,....और सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
...अगर भ्रष्टाचार के सबूत पुख्ता पाए गए,....तो जे.पी. मेहरा पर आगे और भी गंभीर कार्रवाई हो सकती है।