7 दिन से लापता श्रद्धा शादी कर लौटी इंदौर

सोचिए… एक 22 साल की लड़की.... अचानक 7 दिन के लिए ग़ायब हो जाए,...और परिजन घर के बाहर उसकी उल्टी फोटो टांग दें,.... इनाम का ऐलान कर दें… और अचानक वही लड़की अपने पति के साथ थाने पहुँच जाए... बिल्कुल फ़िल्मी कहानी लग रही है,... लेकिन ये कोई फिल्म नहीं..., बल्कि हकीकत है... इंदौर की श्रद्धा तिवारी की।...."नमस्कार, मैं हूँ पुष्पाजंली पाण्डेय.... और आज हम बात करेंगे उस लड़की की,... जो 23 अगस्त को अचानक ग़ायब हो गई थी।... परिवार परेशान था, पुलिस खोज रही थी… लेकिन सात दिन बाद श्रद्धा वापस लौटी, वो भी शादी करके..."दरअसल, इंदौर के गुजराती कॉलेज में... सेकेंड ईयर की छात्रा श्रद्धा तिवारी 23 अगस्त को... अचानक घर से लापता हो गई थी। ....वो घर से निकलते वक्त अपना मोबाइल वहीं छोड़ गई।.... CCTV फुटेज में भी श्रद्धा घर के पास से निकलकर... लोटस शोरूम और फिर MR-4 की तरफ जाती हुई नज़र आई।.... इसके बाद कोई सुराग नहीं मिला...जिसके बाद श्रद्धा का परिवार घबरा गया...और घर के बाहर श्रद्धा की तस्वीर उल्टी टांग दी गई।.... परिवार का मानना था कि... इस टोटके से गुमशुदा शख्स वापस लौट आता है।... इतना ही नहीं, श्रद्धा को ढूँढकर लाने वाले के लिए... 51 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया....पुलिस ने सबसे पहले शक जताया ....एक युवक सार्थक पर,... जो इंजीनियर है और श्रद्धा के संपर्क में था।.... परिवार को भी यही शक था।.... लेकिन जब पुलिस ने सार्थक से पूछताछ की..., तो उसने साफ कहा कि... पिछले 15 दिनों से श्रद्धा से उसकी कोई बात नहीं हुई।.... मामला और उलझ गया...इस बीच, पुलिस को सुराग मिला कि... श्रद्धा मंदसौर में है और.... वहाँ से उसने अपने माता-पिता से भी बात की है.... और शुक्रवार सुबह— श्रद्धा अचानक ...इंदौर के MIG थाने पहुँच गई। ....लेकिन अकेली नहीं… बल्कि अपने पति के साथ।"..."जी हाँ, सात दिन पहले घर से नाराज़ होकर निकली श्रद्धा ने.... मंदसौर के एक मंदिर में करण योगी नाम के युवक से... शादी कर ली।..... करण से उसकी जान-पहचान पहले से थी। ....और अब दोनों सीधे थाने पहुँचे, ...जहाँ पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।"..."एडिशनल DCP अमरेंद्र सिंह के मुताबिक..., श्रद्धा बिल्कुल सही सलामत है.... और उसने अपनी मर्ज़ी से शादी की है।......"श्रद्धा के परिवार की स्थिति अलग ही थी।.... बेटी की सलामती के लिए उन्होंने न सिर्फ इनाम रखा..., बल्कि उल्टी फोटो टांगने जैसे टोटके का भी सहारा लिया।... दिलचस्प बात ये है कि.... इससे पहले राजा रघुवंशी हत्याकांड की मास्टरमाइंड ...सोनम रघुवंशी के पिता ने भी यही तरीका अपनाया था।"...यह मामला एक बार फिर हमें यह सोचने पर मजबूर करता है... कि परिवार और समाज के दबाव कई बार ....युवाओं को ऐसे कदम उठाने के लिए प्रेरित करते हैं......... फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है,... और यह देखना बाकी है कि इस पूरे प्रकरण में और... क्या खुलासे सामने आते हैं....श्रद्धा के परिवार ने उनकी वापसी पर राहत की सांस ली है..., लेकिन इस घटना ने कई सवाल भी खड़े किए हैं।..... अगर आप इस खबर पर अपनी राय साझा करना चाहते हैं,.... तो हमें कॉमेंट में जरूर बताए.... हम आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार करेंगे।..तब तक के लिए नमस्कार...सावधान रहें सुरक्षित रहें..और इस तरह के कदम उठाने से पहले...एक बार अपने परिवार के बारें में जरूर  सोचे