मोदी बोले बहुत अच्छा बजट, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा: ये देश का बजट था या बिहार का

मोदी बोले बहुत अच्छा बजट, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा: ये देश का बजट था या बिहार का


बजट 2025 पर प्रधानमंत्री ने संसद में निर्मला सीतारमण को बधाई दी। उन्होंने कहा. हर कोई आपकी प्रशंसा कर रहा हैए बजट बहुत अच्छा है।

 कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा. मैं यह समझने में असफल रहा कि यह भारत सरकार का बजट था या बिहार सरकार का क्या आपने केंद्रीय वित्त मंत्री के पूरे बजटीय भाषण में बिहार के अलावा किसी अन्य राज्य का नाम सुना है
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा. यह बजट विकसित भारत और प्रधानमंत्री के नए और ऊर्जावान भारत के सपने को पूरा करने के संकल्प के लिए है। हर क्षेत्र की प्रॉपर स्टडी करने के बाद नया मैप तैयार किया गया है। यह एक कंप्लीट बजट है जो भारत को आगे ले जाएगा और न केवल भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि इसे विश्वगुरु के रूप में स्थापित करेगा।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा. हमारे लिए बजट के आंकड़ों से ज्यादा महाकुंभ में मची भगदड़ में मरने वालों का डेटा महत्वपूर्ण है। सरकार यह नहीं बता पा रही है कि कितने लोग मरेए लापता हुए या घायल हुए। क्या यही है आपके विकसित भारत की परिभाषा कि भगदड़ में लोग मरेंगे।

बजट 2025 में काम की प्रमुख 6 घोषणाएं 

1. प्रधानमंत्री धन धान्य योजनाश् के तहत 1.7 करोड़ किसानों को स्किल और टेक्नोलॉजी से जोड़ना।
2. बुजुर्गों के लिए टैक्स में छूट की लिमिट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए करने की घोषणा।
3. रेंट पर टैक्स में छूट की सालाना लिमिट 2.40 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपए की जाएगी।
4.36 लाइफ सेविंग दवाओं को टैक्स फ्री करने की घोषणा।
5.डेयरी और फिशरीज के लिए 5 लाख तक लोन।
6.IIT और IISc में 10 हजार फेलोशिप मिलेंगी।
इनकम टैक्स फाइल करने की सीमा को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया है।
पिछले बजट में सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनाए NPS वात्सल्य स्कीम और प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना जैसी बड़ी योजनाओं की घोषणा की थी। अभी तक इन योजनाओं ने अपना टारगेट अचीव नहीं किया है।