रोहित शर्मा ने रचा इतिहास , बने पहले कप्तान जो चार आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचे

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास , बने पहले कप्तान जो चार आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचे

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस शानदार जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसे पहले कभी कोई कप्तान नहीं हासिल कर पाया।

वहीं इस मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार 84 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला।

आपको बता दें , कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार चार आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया है। रोहित की कप्तानी में भारत ने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी, हालांकि वहां भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद, 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली, लेकिन फिर रोहित ने भारत को 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया। अब 2025 में उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी पहुंचाया।

वहीं रोहित शर्मा ने आईसीसी के सभी प्रमुख टूर्नामेंट्स के फाइनल में अपनी टीम को पहुंचाने वाला पहला कप्तान बनने का इतिहास रच दिया है।