रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील बयान पर भड़के मुकेश खन्ना

रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील बयान पर भड़के मुकेश खन्ना

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में माता पिता पर किये अश्लील कमेंट से विवादों में घिरे है। हर कोई उन पर गुस्सा जाहिर कर रहा है. उन पर एक्शन की मांग कर रहा है. रणवीर ने मामला बढ़ता देख सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके माफी भी मांगी थी. लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. 
 इस मामले पर बॉलीवुड से भी लोग अपनी प्रतिकिया दे रहे है।  इस पर मुकेश खन्ना ने  भी सोशल मीडिआ पर एक पोस्ट शेयर किया। 

मुकेश खन्ना ने लिखा, 'ये दुख है कि सक्सेसफुल यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इंडिया गॉट लेटेंट में इतना भयानक कमेंट करते है. कुछ तो पेरेंट्स और उनकी इंटीमेट लाइफ को लेकर था. पूरा देश इसकी वजह से गुस्से में हैं. ये बताता है कि आज हमारे देश के युवा के पास अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की पावर का गलत इस्तेमाल करने की स्वतंत्रता है. ये पहली बार नहीं है जब लिमिट क्रॉस की गई है. ये एक गंभीर अपराध है. इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. ताकी फ्यूचर में इस तरह के अश्लील और गैरजिम्मेदाराना कमेंट न हो.'