महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के बड़ते मामले: अब तक 8 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के बड़ते मामले: अब तक 8 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम बीमारी के बड़ते मामले नजर आ रहे है। महाराष्ट्र में जीबीएस से मौत का आंकड़ा 8 पहुंच गया है. पुणे के बाद अब मुंबई में जीबीएस से पहली मौत की खबर है. मुंबई के नायर अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती 53 साल के मरीज की मौत हो गई है,मुंबई में 16 साल की लड़की भी भर्ती पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से 7 मौत हो चुकी है।  
गुइलेन-बैरे सिंड्रोम सिंटम कुछ इस प्रकार है 
गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) न्यूरो से जुड़ी एक दुर्लभ बीमारी है, जिसमें शरीर के हिस्से सुन्न पड़ने लगते हैं और मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है. माना जाता है कि दूषित खाने या पानी में पाया जाने वाला बैक्टीरिया ‘कैम्पिलोबैक्टर जेजुनी’ इस बीमारी का बड़ा कारण है.