"जाने का समय आ गया" इस पोस्ट अमिताभ बच्चन ने कहा, नींद में अधूरा लिखा

7 फरवरी को अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल x हैंडल पर रात करीब 8 बजे एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था, जाने का समय आ गया। इसके साथ उन्होंने कुछ और नहीं लिखा। अमिताभ बच्चन की पोस्ट के चलते फैंस काफी चिंतित हो गए थे। अब उन्होंने अपने इस पोस्ट पर बात की है
अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में बताया कि आखिरकार उस ट्वीट का मतलब क्या था। उन्होंने कहा, 'अरे, इस ट्वीट में मैं कहना चाहता था कि अब काम पर जाने का समय आ गया है। उस रात हम शूटिंग खत्म करने के बाद लगभग 1-2 बजे घर पहुंचे थे, फिर से शूटिंग थी और पूरी बात लिखते-लिखते हम बीच में ही सो गए। हम लिखना चाह रहे थे कि अब काम पर जाने का समय आ गया है।'इसके बाद उन्होंने ने एक और ट्वीट किया।