इब्राहिम अली खान एक्टिंग के लिए हो रहे ट्रोल,एक्टर के सपोर्ट में उतरे विक्रम भट्ट

इब्राहिम अली खान एक्टिंग के लिए हो रहे ट्रोल,एक्टर के सपोर्ट में उतरे विक्रम भट्ट

इब्राहिम अली खान की डब्यू फिल्म नादानियाँ  में उनकी एक्टिंग के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. एक्टर दर्शकों को अपनी परफॉर्मेंस से इंप्रेस करने में नाकाम रहे हैं. सोशल मीडिया पर इब्राहिम को काफी ट्रोल किया जा रहा है. 
 इस बीच फिल्म मेकर विक्रम भट्ट ने एक्टर की तारीफ की है और कहा है कि वो सैफ से बेहतर हैं.
 
 फिल्मों  डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने दावा किया है कि इब्राहिम अली खान एक बहुत बड़े स्टार बनेंगे. उनका कहना है कि एक्टर की परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं है, लोग बेवजह ही उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. विक्रम का कहना है कि आखिर पहली ही फिल्म में भला कौन-सा एक्टर परफेक्ट होता है.
उन्होंने कहा- 'मुझे उनकी एक्टिंग में कोई प्रॉब्लम नहीं लगी. ये फिल्म वैसी नहीं थी जिसे मैं देखना चाहता, क्योंकि मैं इस फिल्म का टारगेट ऑडियंस भी नहीं हूं. ये जेन जेड और टीनेजर्स के लिए है. एक डायरेक्टर के तौर पर, मुझे इब्राहिम और खुशी अच्छे लगे.'