'कन्नप्पा' का दूसरा टीजर रिलीज, 25 अप्रैल से सिनेमाघरों में देगी दस्तक

'कन्नप्पा' का दूसरा टीजर रिलीज, 25 अप्रैल से सिनेमाघरों में  देगी दस्तक

विष्णु कुमार सिंह की  डायरेक्टर  फिल्म 'कन्नप्पा' लंबे समय से चर्चा है.1 मार्च को अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियस X अकाउंट पर कन्नप्पा का दूसरा ऑफिशियल टीजर जारी किया है और कैप्शन में लिखा है, 'उन्होंने दिव्यता को आंखों से नहीं, बल्कि अटूट भक्ति से देखा. साहस, प्रेम और भाग्य की एक टाइमलेस सागा शुरू होती है.विष्णु मांचू, प्रभास और अक्षय कुमार इस फिल्म में नजर आने वाले हैं.
‘कन्नप्पा’ की रिलीज डेट पहले से ही तय है. 25 अप्रैल को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. अब देखना होगा कि रिलीज के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखाती हैं
 'कन्नप्पा’ का नाम रिलीज के पहले  ही साल 2025 की बड़ी फिल्मों में है, फिल्म अप्रैल के महीने में रिलीज होगी।  फैंस  लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.  मेकर्स ने उससे पहले इस पिक्चर का टीजर रिलीज कर दिया है. विष्णु मांचू इस फिल्म में लीड रोल में हैं. साउथ सुपरस्टार प्रभास और अक्षय कुमार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.
  इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं.मुंबई में इस फिल्म को लेकर एक इवेंट रखा गया था, जिसमें विष्णु मांचू और अक्षय कुमार समेत फिल्म से जुड़े और भी कई कलाकार शामिल हुए थे. इवेंट में मीडिया के लोगों को ये टीजर दिखाया गया था. उसी दौरान बातचीत करते हुए अक्षय ने खुलासा किया था कि शुरू में उन्होंने दो बार इस फिल्म के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन विष्णु मांचू ने उन्हें मना लिया और कहा कि वो इस फिल्म के लिए परफेक्ट च्वाइस हैं. बाद में अक्षय इसमें काम करने को राजी हो गए.