अब 10वीं पास करते ही मिलेगी विदेश में नौकरी

एकंर - सोचिए, अगर आपका बच्चा 9वीं क्लास से ही हुनर सीखकर...लाखों कमाने की तैयारी शुरू कर दे और... 10वीं पास करते ही उसे रूस जैसे देश में नौकरी का मौका मिल जाए?...यह अब मध्य प्रदेश में हकीकत बनने जा रहा है....सरकार एक ऐसी योजना लाई है..., जिसमें 10वीं पास करते ही... आपके पास दो सर्टिफिकेट होंगे और... विदेश में नौकरी का बड़ा अवसर भी.... तो आखिर ये योजना क्या है और आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं? ...चलिए जानते हैं...इस स्कीम का नाम है "ड्युअल सर्टिफिकेट कोर्स"...इसके तहत, मध्यप्रदेश के छात्र...9वीं कक्षा में एडमिशन के साथ ही...आईटीआई में भी दाखिला ले सकेंगे...आपकी 9वीं और 10वीं की पढ़ाई मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल के जरिए....ऑनलाइन होगी, ताकि रेगुलर पढ़ाई पर असर न पड़े...लेकिन असली फोकस प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर है...आपको साल में दो बार..., 15-15 दिनों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर पर जाना होगा, ...जहाँ जबरदस्त प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी.... जब आप 10वीं पास करेंगे, तो आपके हाथ में... स्कूल की मार्कशीट के साथ-साथ NCVET से मान्यता प्राप्त... आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होगा... इसका मतलब है, आप सिर्फ दो साल में एक सर्टिफाइड स्किल्ड वर्कर बन जाएंगे...इस योजना का सबसे बड़ा फायदा है...डबल क्वालिफिकेशन जो काम करने में 4-5 साल लगते थे... वो अब सिर्फ 2 साल में होगा..., जिससे आपके 2 से 3 कीमती साल बचेंगे...दूसरा फायदा है, कम उम्र में आत्मनिर्भरता...10वीं के बाद ही आपके पास इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर या... ड्रेस डिजाइनिंग जैसे स्किल्स होंगे,... जिनसे आप नौकरी कर सकते हैं...या अपना काम शुरू कर सकते हैं...और सबसे बड़ा आकर्षण है....विदेश में नौकरी...रूस जैसे देशों को लाखों कुशल कामगारों की जरूरत है,... खासकर कंस्ट्रक्शन और टेक्निकल फील्ड में...यह योजना आपको उन्हीं स्किल्स के लिए तैयार करेगी... खबरों के मुताबिक रूस में ऐसे स्किल्ड लोगों को शुरुआती सैलरी... 1 लाख से 1.5 लाख रुपये महीने तक मिल सकती है..बाता दे की यह स्कीम सीधे नौकरी की गारंटी नहीं देती,... लेकिन आपको उन मौकों के लिए पूरी तरह से तैयार करती है...फिलहाल, इस योजना को मध्यप्रदेश के... नरसिंहपुर जिले के सांईखेड़ा में एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है...जिसके लिए 4.5 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं...जो छात्र 8वीं पास कर चुके हैं और 9वीं में एडमिशन ले रहे हैं..., वे इसके लिए पात्र होंगे....शुरुआत में 100 छात्रों को मेरिट के आधार पर चुना जाएगा...ट्रेनिंग के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल मैकेनिक, प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन और.... ड्रेस डिजाइनिंग जैसे मांग वाले ट्रेड्स शामिल किए गए हैं...अगर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है, ...तो इसे पूरे मध्यप्रदेश में लागू किया जा सकता है...यह "ड्युअल सर्टिफिकेट कोर्स" योजना छात्रों के भविष्य के लिए... एक सुनहरा मौका हो सकती है,