MP में 3-4 अगस्त को फिर भारी बारिश का दौर


    क्या अब थम जाएगा तबाही का दौर?- मध्यप्रदेश में आफत की बारिश के बाद...दो दिनों की राहत ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है ..- क्या तबाही का दौर अब थम गया है?... 
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार..., मानसून को गति देने वाले सिस्टम कमजोर पड़ गए हैं.... मध्यप्रदेश से पिछले 2 दिन से मौसम साफ है...शुक्रवार को प्रदेश में बूंदाबांदी का ही दौर चला... चौथे दिन शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा..,...... लेकिन 3 और 4 अगस्त के बीच प्रदेश में... एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है..सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया..., अभी साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ प्रदेश के ऊपर है... 24 घंटे बाद सिस्टम का असर प्रदेश के उत्तरी हिस्से में देखने को मिल सकता है.. ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में तेज बारिश हो सकती है...इससे पहले शुक्रवार को भारी बारिश का दौर थमा रहा..... 
मानसून अभी खत्म नहीं हुआ है. ...आने वाले हफ्तों में बारिश के नए दौर आ सकते हैं..., इसलिए सतर्क रहना जरूरी है...... मौसम की हर सटीक जानकारी और अपडेट के लिए हमारे चैनल को अभी.. सब्सक्राइब करें और बेल आइकन दबाना ना भूलें. ....सुरक्षित रहें, सतर्क रहें.