विपक्ष ने किया हथकड़ी पहनकर सदन के बाहर प्रदर्शन; भारतीयों के डिपोर्टेशन मुद्दे पर कर रही हंगामा

विपक्ष ने किया हथकड़ी पहनकर सदन के बाहर प्रदर्शन;  भारतीयों के डिपोर्टेशन मुद्दे पर कर रही हंगामा

 6 फरवरी  बजट सत्र का  पांचवा  दिन है  अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन मुद्दे पर संसद में हंगामा हुआ। सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की। विपक्षी सांसदों ने 'सरकार शर्म करो' के नारे लगाए। ऐसी कारन से लोकसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे फिर दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- आपकी चिंता के बारे में सरकार को मालूम है। ये विदेश नीति का मुद्दा है। 
लोकसभा में कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने अमेरिका से भारतीय नागरिकों के बाहर निकालने पर चर्चा के लिए स्थगन नोटिस दिया था। टैगोर ने कहा कि, 100 से ज्यादा भारतीयों को अमेरिका से बाहर निकालने पर पूरा देश हैरान है। यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है। सरकार इस पर चुप क्यों है। भारत ने इस अमानवीय व्यवहार की निंदा क्यों नहीं की।
उधर विपक्ष के सांसदों ने सदन के बाहर हथकड़ी पहनकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल हाथों में हथकड़ी पहने दिखे। इसके अलावा प्रदर्शन में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर समेत कई सांसद शामिल हुए।