PM नरेंद्र मोदी का विडिओ हो रहा वायरल,शेर के बच्चों को गोद में उठाया, दूध पिलाया

PM नरेंद्र मोदी का विडिओ हो रहा वायरल,शेर के बच्चों को गोद में उठाया, दूध पिलाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का  एक विडिओ तेजी से वायरल हो रहा है।  विडिओ में PM शेरों के बच्चों के साथ भी खेले. उन्होंने शावकों को गोद में उठाया और उन्हें दूध पिलाते नजर आ रहे है। PM ने गुजरात में वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र, वनतारा का उद्घाटन किया. वनतारा दो हजार से अधिक प्रजातियों और डेढ़ लाख से ज्यादा रेस्क्यू किए गए लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है. 

विडिओ में वनतारा में पीएम मोदी ने शेर के बच्चों को खाना भी खिलाया.एशियाई शेर, सफेद शेर, क्लाउडेडल लेपर्ड, कैराकल और अन्य प्रजाति के जानवरों के बच्चों के साथ खेलते नजर आए.पीएम मोदी ने जिस सफेद शेर के बच्चे को खिला रहे थे.उसका जन्म वनतारा में हुआ था. उसकी मां को रेस्क्यू करके वनतारा लाया गया था.