बजट सत्र में विपक्ष का हंगामा : मौत का आंकड़ा जारी करने की मांग; स्पीकर ओम बिरला बोले- प्रश्नकाल में दूसरे विषय पर चर्चा न करें

आज बजट सेशन का तीसरा दिन हे! राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा होनी थी, लेकिन सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने महाकुंभ में भगदड़ पर चर्चा को लेकर हंगामा कर दिया !लोकसभा में विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए स्पीकर ओम बिरला की कुर्सी के पास तक पहुंच गए विपक्षी सांसदों ने स्पीकर से कहा कि सरकार भगदड़ से हुई मौतों का सही आंकड़ा जारी क्यों नहीं कर रही !
इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा- राष्ट्रपति जी ने अपनी स्पीच में महाकुंभ का भी जिक्र किया है। अभी प्रश्नकाल है, इसलिए इस समय दूसरे किसी भी विषय पर चर्चा नहीं हो सकती। अपने सवाल रखें।इसके बाद भी विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे हैं। केंद्र सरकार होश में आओ, होश में आओ के नारे लगाती रही ,सरकार कुंभ में हुई मौतों का आंकड़ा जारी करे।