भारत की बेटियों ने रचा इतिहास :अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब जीता

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास :अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब जीता

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास भारत ने लगातार दूसरी बार विमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीता। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। 2023 में हुए पहले टूर्नामेंट को भी भारत ने जीता था।  दक्षिण अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम की कमान निकी प्रसाद ने संभाली। दक्षिण अफ्रीका की पारी 82 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 11.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

रविवार को कुआलालंपुर में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 20 ओवर में 82 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 11.2 ओवर में 1 विकेट पर 83 रन का टारगेट हासिल कर लिया। जी त्रिषा ने 33 बॉल पर 44 रन की पारी खेली। उन्होंने 3 विकेट भी झटके। त्रिषा प्लेयर ऑफ द फाइनल रहीं। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। त्रिषा ने अपना अवॉर्ड पिता को समर्पित किया।