PM मोदी और राहुल गांधी करेंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन

PM मोदी और राहुल गांधी करेंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन

देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं।अगले  मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन समिति बनाए है समिति की 17 फरवरी को बैठक है  जिस समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चयन समिति  की बैठक में शामिल होंगे. चयन समिति मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम भेजेगी। सूत्रों के अनुसार, कमिटी ने 480 से ज्यादा उम्मीदवारों में से पांच नामों का चयन किया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम की रेस में ज्ञानेश कुमार सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि सुखबीर सिंह संधू का नाम भी है। ये दोनों फिलहाल चुनाव आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं।