महाकुंभ में स्नान के लिए 16 फरवरी को प्रयागराज आएंगे राहुल और प्रियंका

महाकुंभ में स्नान के लिए 16 फरवरी को  प्रयागराज आएंगे राहुल और प्रियंका

14 फरवरी आज महाकुंभ का 33वां दिन है। अब तक  79.73 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। जिसमे कई  नेता और अभिनेता शामिल है। ऐसी क्रम में अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी16 फरवरी को महाकुंभ जा सकते हैं.  पहले राहुल गांधी पहले 4 फरवरी को महाकुंभ जाने वाले थे.लेकिन संसदीय कार्रवाई की कारण उनका दौरा नहीं हो पाया था.,कांग्रेस नेताओं की प्रयागराज दौरे की तारीख अभी तय नहीं है, पर 16 फरवरी को पवित्र स्नान के लिए जा सकते हैं.  कांग्रेस के कई बड़े नेता कुंभ में आस्था की डुपकी लगा चुके है अब राहुल और प्रियंका की बारी है