राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना:'देश में पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला'

राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना:'देश में पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे पर है। प्रधानमंत्री ने  अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस  के दौरान गौतम अडानी को लेकर सवाल पूछने पर . PM मोदी ने  जवाब देते काह कि दो देशों के नेता निजी मामलों पर कोई बात नहीं करते हैं. 

  इस जवाब पर कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी ने PM मोदी पर निशाना साधाते हुए। सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा "देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया.जब मित्र का जेब भरना मोदी जी के लिए 'राष्ट्र निर्माण' है, तब रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना 'व्यक्तिगत मामला' बन जाता है.