उत्तर प्रदेश में फोन में बात करते हुए सिपाही खुद को मारी गोली,घटना की जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की कोतवाली टांडा में रविवार शाम को एक चौकाने वाली घटना सामने आई। कोतवाली टांडा में आरक्षी अंकित कुमार नामक सिपाही ने अपनी सरकारी रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सिपाही ने खुद को गोली मरी तब वो फोन पर बात कर रहा था. सिपाही जो बुलंदशहर जिले के ढलना गांव के निवासी थे। घटना के दौरान अंकित जिसकी आवाज सुनकर थाना परिसर में तैनात अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
साथी पुलिसकर्मी सिपाही को तुरंत समुदाय स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि अंकित कुमार लगभग दो साल पहले कोतवाली टांडा में तैनात हुए थे।अभी तक यह नहीं पता लग पाया है कि आत्महत्या के पीछे की असली वजह क्या थी।