रेल मंत्रालय का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को पत्र;'दिल्ली स्टेशन हादसे से जुड़े वीडियो-फोटो हटाने की मांग

रेल मंत्रालय का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को पत्र;'दिल्ली स्टेशन हादसे से जुड़े  वीडियो-फोटो हटाने की मांग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को  महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ इकट्ठा होने से  भगदड़ मच गई थी.इस हादसे में 18 लोगों की मौत 15 लोग घायल हुए थे इस पर रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को पत्र लिखा है. इस पत्र में रेल मंत्रालय ने X से 15 फरवरी को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से जुड़े सभी वीडियो और फोटो को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए कहा है. इसके पीछे मंत्रालय ने एथिकल नॉर्म्स का हवाला दिया है. 

रेलवे ने पत्र में एथिकल नॉर्म्स और आईटी पॉलिसी का हवाला देते हुए X से ऐसे वीडियो हटाने को कहा है, जिनमें डेड बॉडी और बेहोश यात्री दिख रहे हैं. मंत्रालय ने 36 घंटे के भीतर X से करीब 250 ऐसे वीडियो हटाने के लिए कहा है. हालांकि, X की ओर से अभी तक रेलवे मंत्रालय के पत्र पर कोई जवाब नहीं दिया गया है.