बीजेपी नेता अनिल झा ने बीजेपी पार्टी का दामन छोड़, आम आदमी पार्टी से मिलाया हाथ

बीजेपी नेता अनिल झा ने बीजेपी पार्टी का दामन छोड़, आम आदमी पार्टी  से मिलाया हाथ


नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल झा ने आज बीजेपी पार्टी का दामन छोड़ दिया है। जिसके बाद उन्होनें आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आधिकारिक रूप से पार्टी की सदस्यता  ले ली। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि अनिल का आम आदमी पार्टी में स्वागत है। अनिल झा ने ऐसे समय में AAP का दामन थामा है,जब दिल्ली सरकार के पावरफुल मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने पार्टी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पहले से ही बीजेपी नेता के आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने को लेकर चर्चा चल रही थी हालांकि नाम को लेकर खुलासा नहीं किया गया था। अनिल झा पूर्वांचल के सबसे बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं। यूपी और बिहार के लोग शिक्षा और रोजगार के लिए दिल्ली आते हैं। जब डीडीए गरीबों के लिए मकान बनाने में विफल रहा, तब अवैध कॉलोनियां बनीं और बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग इनमें रहते हैं। दोनों पार्टियों ने पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय किया है। जब मैं सीएम बना,तो मैंने पहली बार अवैध कॉलोनियों में सड़क,सीवर और पानी की पाइपलाइन बिछानी शुरू की। हमने 1750 अवैध कॉलोनियों में से 1650 में पानी की पाइपलाइन बिछाई है। वहीं अरविन्द केजरीवाल ने आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अनिल झा पूर्वांचल के बड़े नेता हैं। उन्होंने काफी काम किया है। पूर्वांचली दिल्ली आते हैं, DDA घर नहीं दे सका। कच्ची कॉलोनी में पूर्वांचल समाज रहता है। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने राजनीति ही की है। हमारी सरकार से पहले कच्ची कॉलोनी में सड़क नहीं थी,सीवर नहीं थे,पानी नहीं था। हमारी सरकार ने सारी अड़चन दूर की,सड़क,सीवर,पानी निकासी,स्ट्रीट लाइट,मोहल्ला क्लिनिक,स्कूल बनाए। 1750 कच्ची कॉलोनी है। 100 में फॉरेस्ट और ASI की वजह से काम नहीं हो पाया, बाकी में काफी काम करवाया। केजरीवाल ने आगे कहा कि अब कच्ची कॉलोनियों में अच्छे रिश्ते आने लगे हैं। बीजेपी ने केवल धोखा दिया। पिछले चुनाव में हरदीप पुरी ने बोला कि रजिस्ट्री खोल रहे हैं,झूठ बोला।