ओवैसी ने सरकार पर लगाए आरोप कहा: इस बिल का मकसद मुसलमानों से मस्जिद, दरगाह और कब्रों को छीनना....

वक्फ संशोधन बिल को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर में आयोजित सोमवार (17 मार्च, 2025) दिल्ली के जंतर मंतर पर को वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ मुस्लिम संगठनों और विपक्षी दलों के नेताओं ने वक्फ के लिए बनाई गई जेपीसी और केंद्र के खोलाफ प्रदर्शन किया।प्रदर्शन में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये बिल मुसलमानों से उनकी मस्जिदें छीनने के लिए लाया जा रहा है.उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर वे इसका समर्थन करते हैं तो जब तक दुनिया है तब तक भारत के मुसलमान ये बात याद रखेंगे.
ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बिल का मकसद मुसलमानों से मस्जिद, दरगाह और कब्रों को छीनना है. उन्होंने कहा कि हमारा सवाल सिर्फ यही है कि अगर गुरुद्वारों, मंदिरों में कोई गैर-सिख या गैर-हिंदू मेंबर नहीं बन सकता तो मुसलमान के इस वक्फ में क्यों बन सकता है. उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी इस मुल्क के अमन को खराब करना चाहते हैं. वो मंदिरों और मस्जिदों के झगड़ों में इजाफा करना चाहते हैं, तो ये उनकी जिम्मेदारी रहेगी.
इस बिल के जरिए वक्फ बाय यूजर खत्म हो जाएगा. अगर कोई विवाद होगा या गवर्मेंट प्रॉपर्टी नहीं होगी तो वक्फ बाय यूजर नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 123 वक्फ की जायदादें हैं, जिस पर दिल्ली हुकूमत का दावा ये है कि ये गवर्मेंट की प्रॉपर्टी है. कलेक्टर को इख्तियार देने का मतलब यही है कि कलेक्टर हुकूमत के हक में फैसला देगा.
ओवैसी ने कहा, 'हम चंद्रबाबू नायडू, पासवान साहब और नीतीश कुमार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. याद रहे कि जब तक दुनिया कायम रहेगी और इस नाजुक वक्त में इस बिल की ताईद करेंगे तो आपको मुसलमान कभी माफ नहीं करेंगे. आपकी ताईद की वजह से ये कानून बनेगा इसलिए हम उनसे भी कह रहे हैं कि आप इस अनकॉन्स्टिट्यूशनल बिल की ताईद मत कीजिए.'