बेंगलुरु भगदड़ में बुरी तरह फंसी RCB

बेंगलुरु भगदड़ केस में... IPL टीम RCB बुरी तरह फंस गई है...आईपीएल के इतिहास में अपना पहला खिताब जीतने वाली RCB को.. अब आपराधिक मुकदमे का सामना करना पड़ेगा...दरअसल बेंगलुरु भगदड़ मामले में... कर्नाटक सरकार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ... केस चलाने की इजाजत दे दी है... RCB के साथ ही कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ पर भी मुकदमा चलेगा...सरकार का ये फैसला जांच आयोग की रिपोर्ट में आया है,... जिसमें RCB और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को घटना के लिए दोषी बताया गया था..

- सिर्फ इतना ही नहीं, इस रिपोर्ट में... पुलिस पर और सरकारी विभागों पर भी सवाल उठे हैं... और कानून मंत्री ने कहा कि आरोपी अधिकारियों के खिलाफ भी जांच की जाएगी...पाटिल ने साफ कहा कि भगदड़ और लापरवाही की.. इस खौफनाक घटना के लिए जिम्मेदार लोगों और संस्थाओं के नाम.. जस्टिस डीकुन्हा की रिपोर्ट में दर्ज है.. बता दे की जस्टिस डीकुन्हा को इस जांच की जिम्मेदारी... 5 जून को सौंपी गई थी, ...जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने... उनके नेतृत्व में जांच आयोग के गठन का ऐलान किया था...जस्टिस डीकुन्हा की रिपोर्ट पिछले हफ्ते ही कर्नाटक कैबिनेट के सामने पेश की गई थी...इसे गुरुवार 24 जुलाई को मंजूर कर लिया गया... इस रिपोर्ट में ही RCB और KSCA के अलावा.... इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA एंटरटेनमेंट.. नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड को भी दोषी बताया गया है...