भारत को मिल गया नया कप्तान

इन दिनों इंडिया क्रिकेट टीम ने धूम मचा रखी है....टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में.... इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैच खेल रही है... वहीं सीनियर महिला टीम भी है...., जो टी20 सीरीज में जलवा दिखा रही है... इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड... (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए..भारत की नई टीम का ऐलान किया है.... जिसमें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ... वनडे-टी20 और मल्टी डे मैच की... सीरीज के लिए इंडिया ए कि महिला टीम घोषित हुई है. ...इस टूर पर राधा यादव को कप्तानी दी गई है. ....वो दोनों सीरीज में टीम को लीड करती नजर आऐगी..... - जानकारी के अनुसार, इंडिया ए को... 7 अगस्त से 24 अगस्त तक ...ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है.... इसके तहत तीन टी20, तीन वनडे और ...एक चार दिवसीय मैच खेला जाएगा.... बता दे कि
इंडिया ए महिला स्क्वॉड में... सभी उभरती हुई खिलाड़ियों को जगह मिली है.... पिछले साल यानी 2024 में भी... भारत ने एक युवा महिला टीम... ऑस्ट्रेलिया में खेलने भेजी थी.... उस वक्त मिन्नू मणि की कप्तान थीं,... पिछले साल की टीम में से मिन्नू, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा,... सजना सजीवन, शबनम शकील, ...तेजल हसबनीस, राघवी बिष्ट, उमा छेत्री थी...जो इस बार भी ऑस्ट्रेलिया में जलवा दिखाएंगी....बता दे कि इन सभी को स्क्वाड में जगह दी गई है....